Welcome to Department of Hindi
हिन्दी विभाग
‘शासकीय ज्ञान-विज्ञान महाविद्यालय, औरंगाबाद’ में वर्ष १९२३ में ‘हिंदी विभाग’ शुरू हुआ. प्रस्तुत हिंदी विभाग में बहुत प्रतिष्ठित एवं मान्यवर लेखक व समीक्षकोंने आचार्य की भूमिका निभाई. महाविद्यालय एवं साहित्य के क्षेत्र में इन विद्वांनो का अतुलनीय योगदान रहा है. इन विद्वतजनो में डॉ तेलंगजी, प्रो बी. जी. अयाचितजी, डॉ श्याम वर्माजी, डॉ इंद्रकुमार पवारजी, डॉ रमेशचंद्र मेहराजी एवं डॉ चांदीवालजी का उल्लेख यहा आवश्यक है. प्रस्तुत सभी आचार्योने उनके अध्यापन एवं लेखन के योगदान से महाविद्यालय को सुप्रतिष्ठित किया है. उनके द्वारा लिखित समीक्षात्मक एवं अन्य ग्रंथो का मूल्य सराह्नीय है.
सद्यस्थिती में ‘शासकीय ज्ञान-विज्ञान महाविद्यालय’ के हिंदी विभाग में कार्यरत प्रो.डॉ भगवान पांडुरंग कांबळेजी ने डॉ बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ, औरंगाबाद से अध्ययन पुरा किया है. उनकी कुल तीन पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है तथा उन्होने युजीसी द्वारा एक अनुसंधान प्रकल्प भी पुरा किया है. साथ ही अनेक संशोधन-परक लेख गणमान्य हिंदी पत्रिकाओं में प्रकाशित हुये है.साथ ही विभाग मे डॉ.एस.पी.गोडबोले सहायक प्राध्यापक के रूप मे कार्यरत है.
Teaching Methods .
- Lecture, Discussions, Practicals, Seminars and Industrial visits
Student Strength (Last 3 AYs)
Class | 2019-20 | 2020-21 | 2021-22 |
---|---|---|---|
B.A. I | 74 | 67 | 35 |
B.A. II | 34 | 32 | 29 |
B.A. III | 07 | 06 | 05 |
B.Sc I | 76 | 46 | 25 |
B.Sc II | 45 | 18 | 23 |